कानपुर, नवम्बर 20 -- पीएसआईटी में तकनीक उत्कृष्टता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टेक एक्सपो 2025 का ग्रैंड फिनाले 21 व 22 नवंबर को आयोजित होगा। इसमें बीटेक, एमटेक, बीफार्मा, एमफार्मा, एमबीए, एमसीए, बीबीए और बीसीए के छात्र-छात्राएं अपना तकनीकी कौशल विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाएंगे। एक्सपो में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन एवं डी-फाई, ऑगमेंटेड रियलटी एवं वर्चुअल रियलटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, हेल्थकेयर, क्लाउड एवं एज कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, एडवांस्ड रोबोटिक्स, नैनो इलेक्ट्रानिक्स, एम्बेडेड सिस्टम्स एवं एज एआई, ऊर्जा नवाचार सेक्टर में स्टार्टअप नवाचार का प्रदर्शन करेंगे। संस्थान के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. मनमोहन शुक्ला ने बताया कि चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट को एक लाख रुपये तक का पुरस्कार ...