कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर। प्रदेश में पहली बार किसी निजी संस्थान को एक साथ देश के तीन प्रमुख सरकारी ऑर्गेनाइजेशन से प्रोजेक्ट के लिए अनुदान मिला है। पीएसआईटी (प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) को डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन), एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) और यूपीसीएसटी से तीन राष्ट्रीय अनुदान प्राप्त हुए हैं। ये अनुदान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ईएसीई-2025 के आयोजन, ब्लॉकचेन एवं इट्स एप्लीकेशन विषय पर अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के संचालन और एनएफटी आधारित ग्रेड कार्ड्स एवं क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम इन एनईपी पर शोध के लिए मिले हैं। संस्थान के ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला डीआरडीओ की ओर से एक लाख रुपये का अनुदान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ईएसीई-2025 के आयोजन के लिए मिला है। इस सम्मेलन में तकनीकी शिक्षा और अनुसंध...