कोटद्वार, जून 25 -- कोटद्वार नगर निगम में अब तक नगर आयुक्त पद पर कार्यरत वैभव गुप्ता के तबादले के बाद वरिष्ठ पी सी एस अधिकारी पी एल शाह ने नये नगर आयुक्त के तौर पर पद भार ग्रहण कर लिया है। हालांकि इससे पहले भी वे 2020-21 में कोटद्वार नगर आयुक्त रह चुके हैं। मंगलवार देर शाम को नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पूर्व वे उत्तरकाशी में अपर जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि कूड़ा निस्तारण, जल निकासी और सफाई व्यवस्था को सही किया जायेगा, साथ ही नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जायेगा। बताते चलें कि कोटद्वार नगर निगम में अब तक नगर आयुक्त पद पर कार्यरत वैभव गुप्ता का शासन द...