सिमडेगा, नवम्बर 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएलवी विष्णु प्रसाद के प्रयास से शनिवार को लॉटरी के नाम पर ठगी होने से एक नाबालिग बच गया। बताया गया कि एक नाबालिग साईबर ठगों के झांसे में आकर लॉटरी के नाम पर पैसा डालने कैफे पहुंचा था। ठगों द्वारा नाबालिग को डेढ़ लाख रुपये के लॉटरी लगने एवं एक आईफोन निकलने की जानकारी देते हुए उसे प्राप्त करने के लिए शुल्क जमा करने की बात कही थी। ठगों के झांसे में आकर नाबालिग पैसा डालने एक कैफे पहुंचा था। इसकी जानकारी मिलते ही पीएलवी विष्णु प्रसाद कैफे पहुंच नाबालिग को जागरुक किया। पीएलवी के समझाने पर नाबालिग ने भी पैसा जमा नहीं किया। इधर प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि प्राधिकार द्वारा साईबर अपराध को लेकर जिले में डालसा द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पीएलवी ग्रामीणों को साइबर अपर...