पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत सभी पीएलवी को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के कार्य की समीक्षा की गई। सचिव रूपा बंदना किरो द्वारा पीएलवी के कार्य कौशल व कानूनी तौर पर सशक्त बनाने को लेकर नालसा से संबंधित योजना, बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, लोक अदालत में मामलों का शीघ्र समाधान से संबंधित जागरूकता को लेकर विशेष जानकारी दी। लोगों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर दिशा निर्देश दी गई। मौके पर लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल स...