सिमडेगा, जून 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियर की मासिक बैठक सोमवार को हुई। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पीएलवी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में इस माह आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे जानकारी दी गई। बैठक में प्राधिकार द्वारा गठित साथी समिति के बारे जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि जिले में साथी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बेघर, अनाथ, बेसहारा बच्चों को चिन्हित करते हुए कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया जाएगा ताकि उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाया जा सके। सचिव ने सभी पीएलवी से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में ऐसे बच्चों को चिन्हित करें ताकि...