रांची, मई 25 -- खूंटी संवाददाता। पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर मार्टिन केरकेट्टा के गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के रेवडा चुआंटोली स्थित घर पर खूंटी पुलिस ने रविवार को इश्तेहार चिपकाया। मार्टिन केरकेट्टा पर लेवी की मांग और इसके लिए धमकी देने का केस दर्ज था। इस मामले में खूंटी थाना की पुलिस को लंबे अरसे से उसकी तलाश है। शनिवार को पुअनि अमित कुमार मार्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीएलएफआई सब जोनल कमांडर के परिजनों को जल्द सरेंडर कराने के निर्देश दिए। सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि खूंटी पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...