रांची, सितम्बर 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू के मोहसीन खान नामक क्रशर कारोबारी ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर हत्या की धमकी मिलने के बाद थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की है। कॉल करने वाले ने खुद को यादव जी बताया। 20 दिन पहले भी उन्हें धमकी भरा कॉल आया था। सिकिदिरी व पिठोरिया में उनका क्रशर है। फोनकर्ता ने उनसे संगठन को सहयोग करने के लिए कहा। पैसे नहीं देने पर कारोबार बंद करने और जान से हाथ धोने की भी धमकी दी। बाद में टेलीग्राम पर भी धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...