रांची, अप्रैल 28 -- खूंटी, संवाददाता। सोयको थाना क्षेत्र के जिउरी स्थित करकरी नदी के किनारे जंगल झाड़ से पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार गोली, पीएलएफआई का चार पर्चा और एक मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सोयको के रुगड़ी निवासी सोमलाल महली और अड़की थाना क्षेत्र के मारंगबुरु सारेकोचा निवासी साड़मुंडा शामिल हैं। ज्ञात हो कि एसपी अमन कुमार को सोयको थाना क्षेत्र स्थित करकरी नदी के पास जंगल झाड़ में पीएलएफआई उग्रवादियों के जमा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम ने दोनों को धर दबोचा। छापेमारी टीम में सोयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सअनि राजेंद्र महतो, यदु उरांव, पितरूस बाड़ा, गोलोक महतो सहित सोयको...