गुमला, फरवरी 5 -- कामडारा प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के रायकेरा टंगराटोली में 22 मई 2024 की मध्य रात्रि में हुई गोलीकांड मामले का उद्भेदन करते हुये कामडारा पुलिस ने आरोपी अजित कोंनगाड़ी को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया। उक्त आशय की जानकारी बसिया के एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने मंगलवार को कामडारा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होने बताया कि आरोपी अजित 26 वर्ष खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गरई तोकेन का रहनेवाला है। कामडारा थाना क्षेत्र के चटकपुर में उसका मामा का घर है। इसलिए वहां पर उसका आना-जाना हमेशा होते रहता था। उसने वर्ष 2017 मे अपने प्रेमिका सूरजमनी तोपनो गांव रायकेरा टंगराटोली निवासी से परिवार वालो की सहमति के बाद विवाह किया। वहीं उसकी पत्नी को जब मालूम हुआ कि उसका पति अजित कोनगाड़ी उग्रवादी संगठन प...