रामगढ़, अगस्त 30 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डाक जीवन बीमा (पीएलआई) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) में सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए वेस्ट बोकारो निवासी पोस्टल असिस्टेंट उदय नारायण शर्मा को विशेष कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डाक निदेशक आरवी चौधरी, विशिष्ट अतिथि डीडीएम पीएलआई अमीत कुमार और सुपरिटेंडेंट आफ पोस्ट आशुतोष कुमार सिन्हा ने उदय शर्मा को प्रशस्ती पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और रुरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में 1997 में उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ डिवीजन ने 5 करोड़ का बीमा कर रिकॉर्ड बनाया था। जिसे तोड़ते हुए हजारीबाग डिवीजन ने 5 करोड़ 80 लाख का बीमा कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। जिसमें उदय शर्मा का योगदान बेहद प्रसन्नसनीय रहा और इसे पूरा करने वाले...