फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। रिश्वतखोरी से भ्रष्टाचार की खुली पोल विभाग की फजीहत हो रही है। परियोजनाओं में धन हड़पने जैसे प्रकरण अफसरों जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। जिम्मेदारों के दबाव में कार्यकत्रियां आज तक शिकायत की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मामले ने तूल पकड़ा तो विभागीय कैबिनेट मंत्री से लेकर डीएम तक से उत्पीड़न के आरोप लगाए है। अभी तक सीडीपीओ, ऑपरेटर और सुपरवाइजर पर कार्रवाई तय हो चुकी है। अन्य भी जांच के दायरे में आ सकते है। खजुहा ब्लॉक के ब्लॉक विकास पुष्टाहार कार्यालय में ऑपरेटर पुष्पेन्द्र को विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा था। टीम की कड़ाई के बाद सीडीपीओ भी गुनहगार मिली। दोनो पर केस दर्ज कर टीम ब्लॉक पहुंचकर नक्शा तैयार कराते हुए कार्यकत्रियों के बयानों को दर्ज किया था। दूसरी ओर हथगाम में कार्यकत...