मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रधान डाकघर में प्रवर डाक अधीक्षक जयप्रकाश के नेतृत्व में शनिवार को बैठक हुई। इसमें चार जून को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय डाक जीवन बीमा दिवस पर चर्चा की गई। इस दिन विशेष अभियान चलाकर लोगों को डाक जीवन बीमा (पीएलआई) से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। इसकी जानकारी प्रधान डाकघर के प्रवर डाकपाल शंभू कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर पीएलआई सेक्शन में काम कर रहे जिले के सभी अधिकारियों और कर्मियों को लक्ष्य दिया गया है। उनको कम से कम 20 हजार लोगों का डाक जीवन बीमा कराने को कहा गया है। इसका आकलन प्रथम प्रीमियम के आधार पर किया जाएगा। कहा कि डाक निदेशालय ने पूरे देश में पीएलआई डे मनाने का निर्देश दिया है। इसके बाद डाक महाध्यक्ष बिहार, उत्तरी प्रक्षेत्र पवन कुमार सिंह ने इसके लिए विशेष अभियान चलाने को...