देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारत सरकार डाक विभाग देवघर प्रमंडल द्वारा तक्षशिला विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में शनिवार को पीएलआई व आरपीएलआई की समीक्षा बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डाक विभाग झारखंड परिमंडल के निदेशक राम विलास चौधरी, विशिष्ट अतिथि डीडीएम पीएलआई अमित कुमार व डाक अधीक्षक देवघर एसके मिश्रा मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि ने डाक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएलआई एवं आरपीएलआई योजनाएं आमजन के लिए सुरक्षित निवेश एवं बीमा का सर्वोत्तम माध्यम है। इन योजनाओं के माध्यम से ग्राहक को कम प्रीमियम पर अधिक लाभ प्राप्त होता है। डाक जीवन बीमा भारत सरकार की सबसे पुरानी बीमा सेवा है। इस दौरान बैठक में पिछले माह के लक्ष्य एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा आगामी अवधि में...