पटना, मई 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर 29 मई को आएंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम 29 मई की शाम बिहार पहुंचेंगे और रात में पटना में रुकेंगे और 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम में दिल्ली वापस लौट जाएंगे। वहीं,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है। इसके चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाएगी। नए टर्मिनल और नए एयरपोर्ट देश के दूसरे हिस्सों से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाएंग...