मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन 22 अगस्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया से ऑनलाइन इसका उद्घाटन करेंगे। मौके पर अस्पताल परिसर में सुबह 11.30 से उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ रविकांत ने दी। मेडिकल कॉलेज परिसर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का निर्माण 570 करोड़ की लागत से हुआ है। डॉ रविकांत ने बताया कि अस्पताल 150 बेड का है। इसके बन जाने से उत्तर बिहार के कैंसर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। होमी भाभा कैंसर अस्पताल अभी प्रीफैब के भवन में चल रहा है। लगभग चार साल से होमी भाभा कैंसर अस्पताल का नया भवन बन रहा है। उन्होंने बताया कि इस अस्पत...