उन्नाव, दिसम्बर 9 -- उन्नाव। आदर्श नगर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मंगलवार सुबह दो पक्ष में हुए विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ में पैसों के लेन-देन का मामला था, जिससे दोनों पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी शुरू हुई और बाद में यह हाथापाई तक पहुंच गई। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के युवक पहले एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बहस कर रहे थे। कुछ ही देर में गुस्सा बढ़ा और दोनों ओर से धक्कामुक्की व मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। पोस्टमार्टम हाउस...