बाराबंकी, मार्च 9 -- रामनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों त की मरम्मत का काम निर्माण करने वाले ठेकेदारों द्वारा नहीं किया जा रहा है। जबकि ठेकेदारों को पांच वर्ष तक इनका अनुरक्षण करना होता है, जिसका विभाग द्वारा अनुबंध भी कराया जाता है। बिंदौरा से त्रिलोकपुर की सड़क कई जगह उखड़ गई है। जिसके कारण उस पर कई स्थानों पर गड्ढे हो गए है। इसी प्रकार गणेशपुर मोड़ से बड़नपुर पिन्नापुर होकर लोनार तक जाने वाली सड़क की जीरा गिट्टी कई स्थानों पर उखड़कर सड़क पर बिखरी हुई है। बिंदौरा से सआदत गंज रोड पर भी कई जगह सड़क कट गई है। रामपुर कटरा से मौलाबाद तक गई सड़क की कई जगह पटरी की मिट्टी गायब हो गई है। इन सभी सड़कों पर ठेकेदार से विभाग का अनुबंध है इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इसे लेकर सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया...