जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- स्वनिधि संकल्प अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बैंकों के शाखा प्रबंधकों की सहायक नगर आयुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 12 बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। इस दौरान बैंकों में लंबित आवेदनों की सूची उपलब्ध कराई गई और 2 दिसंबर तक निष्पादन का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर निगम द्वारा जिन पथ विक्रेताओं के आवेदनों को बैंकों में पुनः जमा किया गया है, वैसे आवेदनों के लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी लंबित आवेदनों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अब भी विभिन्न बैंकों में 500 से ज्यादा आवेदन लंबित है। इसके तहत सभी लांबित आवेदनों का निष्पादन करने एवं पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध शाखा प्रबंधकों से किया गया। अब पथ विक्रेताओ...