देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले लोन से पथ विक्रेता व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इस योजना के तहत उनके जीवन में व्यवसाय के जरिए परिवर्तन भी हो रहा है। योजना के तहत अभी तक जिले में 12,141 पथ विक्रेताओं ने कर्ज लेकर अपना छोटे-मोटे व्यवसाय में लगे हुए हैं। वहीं समय से ऋण की अदायगी कर 649 पथ विक्रेताओं ने अंतिम बार का भी लोन हासिल कर लिया है। विक्रेता इन लोन सहारे अपने व्यवसाय को उन्नति की ओर ले जाने में जुटे हुए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को व्यवसाय करने के लिए व उसके विस्तार के लिए कार्यशील पूंजी के रूप में बैकों के माध्यम से 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान आधारित ऋण दिया जाता है। योजना के तहत पहली बार दस हजार का ऋण दिया जाता है, जिसे समय से चुका देने पर दूसरी बार में बीस हजार व ...