नैनीताल, जनवरी 24 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ ही क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ चंदन सिंह भंडारी किया गया। उन्होंने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को प्रथम चरण में 15000 रुपये, द्वितीय चरण में 25000 रुपये और तृतीय चरण में 50000 रुपये की प्रेरणा धनराशि दी जाने की जानकारी दी। साथ ही क्रेडिट कार्ड की जानकारी और क्रेडिट कार्ड वितरण भी किए गए। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से प्रथम चरण के लोन के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। पीएम स्वनिधि के अंतर्गत सात फीसदी का ब्याज अनुदान केंद्र सरकार और दो फीसदी का ब्याज अनुदान राज्य सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है। इस दौरा...