लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सवाल पूछने के लिए विद्यार्थियों को अवसर देने के लिए 1 दिसंबर से 11 जनवरी तक बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें बेहतर अंक पाने वालों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उनके साथ शिक्षक व अभिभावक भी हिस्सा ले सकेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से सभी जिलों को भेजे गए निर्देश कहा गया है कि कक्षा छह से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाए। एससीईआरटी की ओर से प्रश्नावली तैयार की गई है। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इसका प्रचार प्रसार करें। वेबसाइट https//innovateindia1.mygov.in पर ऑनलाइन परीक्षा दी जा सकेगी। पिछले वर्ष परीक्षा पर चर्चा ...