पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन पर उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने आभार जताते हुए सीमांचल व कोसी की जनता से जुड़ी वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट उद्घाटन ऐतिहासिक है। साथ ही उन्होंने मखाना बोर्ड भोला पासवान शास्त्री एग्रीकल्चर कॉलेज पूर्णिया में स्थापित करने, हाईकोर्ट बेंच/वर्चुअल बेंच, पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पीट, एसएसबी भवन, डॉपलर वेदर रडार, केंद्रीय विद्यालय, स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय की पूर्णिया में पुनर्बहाली, एम्स, सौरा नदी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट, केंद्रीय विश्वविद्यालय, रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सालय, कला भवन संग्रहालय की मांग की है। पल्लवी गुप्ता ने कहा कि इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाने से सीमांचल व कोसी की जनता...