बलिया, मई 15 -- बलिया, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर नाराज़गी जताते हुए पीओ नेडा को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता (विद्युत) से कहा कि विद्युत ट्रिपिंग न हो, इस पर विशेष ध्यान देते निर्धारित समयावधि तक निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। डीएम ने उप कृषि निदेशक से किसानों के साथ बैठक कर चने की खेती का क्षेत्रफल और बढ़ाने पर जोर देने को कहा। खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण...