बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैम्प लगाकर वेंडर्स की समस्याओं का निदान किया जाए। बैठक में पीओ नेडा ने बताया कि जनपद का वर्ष 2024-25 के लिये 5,000 और वर्ष 2025-26 के लिये 12,641 कुल 17,641 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसके सापेक्ष 9,565 रुफ टॉप को स्थापित किया जा चुका है। वेंडर्स ने बताया कि उनको सोलर इंजेक्शन नहीं लगाना, ऋण स्वीकृति में समस्या, बिल रिड्यूस नहीं होना आदि समस्या हैं। 100 अर्बन में 49 रुरल में प्रकरण विद्युत विभाग के पास लंबित हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि सीएम डैशबोर्ड पर बी रैंकिंग बनी हुई है, जिस पर निर्देश...