कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगाकर 25 साल तक बिजली बिल में बड़ी बचत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 2 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 30 हजार से 1 लाख 40 हजार आता है, जिस पर केंद्र व राज्य सरकार से 90 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। लाभार्थी को केवल 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे, जो 2 साल में बिजली बचत से वसूल हो जायेगा। इस संयंत्र से हर महीने लगभग 2 हजार रुपये और 25 वर्षों में 6 लाख रुपये तक की बचत होगी। इसी प्रकार 3 किलोवाट पर मासिक 3 हजार, 4 किलोवाट पर 4 हजार व 5 किलोवाट पर 5 हजार रुपये तक की बचत संभव है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को यूपी नेडा में पंजीक...