देहरादून, जुलाई 14 -- उपभोक्ताओं ने अध्यक्ष नियामक आयोग से की सब्सिडी लटकने की शिकायत वेंडरों के उपभोक्ताओं का ब्यौरा वेबसाइट पर दर्ज न करने पर भी उठाए सवाल देहरादून, मुख्य संवाददाता। पीएम सूर्यघर योजना में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं की सब्सिडी अटकने का मामला उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग पहुंच गया है। उपभोक्ताओं ने अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग से सब्सिडी का समय पर भुगतान न होने की शिकायत की है। इसके साथ ही वेंडरों के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही का भी मामला उठाया। उपभोक्ताओं की ओर से आयोग अध्यक्ष से इस मामले में तत्काल दखल देने की मांग की गई। उपभोक्ता वीरू बिष्ट ने कहा कि वेंडरों की लापरवाही से आम जनता को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। वेंडरों और ऊर्जा निगम के अधिकारियों की वजह से उपभोक्ता सब्सिडी के लिए विभागों के महीने स...