बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में जिले में 1323 लोगों के घर सौलर पैनल से रोशन हो चुके हैं। सरकार ने इसमें लोगों को जीएसटी में सबसे बड़ी राहत दी है। पहले सौलर पैनल का सिस्टम 12 प्रतिशत वाले स्लैब में आता था मगर अब इसे पांच प्रतिशत वाले में कर दिया है। अब सौलर लगवाना काफी आसान होगा। योजना से जिले को 10,969 पैनल लगाने का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष 2613 आवेदन नेडा को मिले हैं। राष्ट्र हित में बिजली बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को शुरू किया है। जिलेवार इसका लक्ष्य अफसरों को दिया गया है। नेडा के परियोजना निदेशक थान सिंह ने बताया कि जिले को मिले लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 2613 लोगों के आवेदन विभाग में आए हैं। योजना के तहत 1323 लोगों के घरों को सौलर पैनल से रोशन कर दिया है। सोलर पैनल लगाने पर ...