जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। इसमें जेवीबीएनएल के अभियंता और अनुबंधित ठेकेदार शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि योजना के अंतर्गत लाभुक परिवारों को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। छतों पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा 60% तक सब्सिडी दी जाएगी। इसके तहत 1 केडब्लू सिस्टम पर 30 हजार, 2 केडब्लू पर 60 हजार और 3 केडब्लू या उससे अधिक पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी होगी। लाभुक अपनी अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर नकद आय भी कमा सकेंगे। पात्रता के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष, आधार या राशन कार्ड, सक्रिय बिजली कनेक्शन, स्वयं का मकान और भारतीय नागरिक होना जरूरी है। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल अथवा नजदीकी डाकघर से भी किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...