कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे विशेष योजनाओं में एक पीएम सूर्य घर योजना को लेकर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सिराथू में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभर्थियों के ऋण आवेदन को स्वीकृति करने में किसी भी प्रकार की हीला हवाली ना की जाए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर, सीएम युवा योजना सहित राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ऋण पत्रावली की स्वीकृति में देरी न करते हुए फाइलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। बैठक में अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक रमाकांत मौर्य ने आवेदकों के साथ भेदभाव न करने का भरोसा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह के खाता संचालन व रोजगार शुरू करने के...