मऊ, जुलाई 3 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने पीएम सूर्य घर, मुख्य बिजली एवं फैमिली आईडी से संबंधित वर्चुअल मीटिंग कलक्ट्रेट सभागार में की। अपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर योजना में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराएं। आम जन मानस में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार कराते हुए आवेदनों को बढ़वाएं। एडीएम ने निर्देशित किया कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में वार्ड वाइज कार्ययोजना बनाकर पूर्ति निरीक्षक के साथ मिलकर कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिससे कि पीएम सूर्य घर मुख्य बिजली एवं फैमिली आईडी की वृद्धि हो सके। बैठक के दौरान पाया कि फैमिली आईडी में तहसील मधुबन और घोस...