मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- पीएम सूर्य घर योजना में लगातार दो माह से मुरादाबाद जनपद पीछे है। इसी वजह से सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग पर भी असर पड़ा। जुलाई की तरह अगस्त में इस योजना में काम सुस्त रहा। लक्ष्य के सापेक्ष पचास फीसदी भी काम नहीं हो सका। मुरादाबाद में सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन के कार्य में 3865 का लक्ष्य तय किया गया लेकिन उपलब्धि 1832 की रही। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि स्थिति क्या है। इस योजना में पिछले साल का लक्ष्य 1254 था जो 2024-25 में बढ़ा कर 6238 कर दिया गया है। इसके अगले साल तो सत्रह हजार सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन का लक्ष्य तय किया गया है। इस रफ्तार से तो लक्ष्य से काफी पिछड़ रहे हैं। इसके लिए अतिरिक्त काम करना होगा। इस योजना में नोडल विभाग अतिरिक्त ऊर्जा विभाग है। एक महीने में करीब 11500 किलोवाट का इंस्टालेशन करने का टारगेट था अगस्...