मऊ, अगस्त 12 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्टे्रट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में प्रगति कम पाए जाने पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताया। साथ ही साथ सम्बंधित विभागों को दस दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिशा निर्देश जारी किया। कन्या विवाह सहायता योजना में अस्वीकृत आवेदनों की भी रिपोर्ट मांगी गई। अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया। अतिरिक्त ऊर्जा विभाग की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष अत्यधिक कम प्रगति पाए जाने होने पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए दस दिनों के अंदर प्रगति करते हुए रिपोर्ट...