कौशाम्बी, जून 9 -- कडा ब्लांक के कंथुआ निवासी एक लाभार्थी ने पीएम सूर्य घर योजना के वेंडर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत सिराथू एसडीएम योगेश कुमार गौड़ से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कंथुआ गांव निवासी कमलेश निषाद ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक माह पहले पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन किया था। इसके बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा से एक लाख 30 हजार का लोन लेकर सिराथू के वेंडर के फर्म खाते में पैसा जमा कर दिया। इसके बाद वेंडर द्वारा स्टेचर खड़ा सोलर पैनल नहीं लगाया गया। सप्ताह पर पहले मामले की शिकायत वीडियो से की तो वेंडर द्वारा घटिया व आधा अधूरा सामान भेजा दिया गया। आधा अधूरा सामान होने पर भेजी गई सामग्री को वापस कर दिया है। इसके बाद अब तक वेंडर द्वारा दूसरा सामान नहीं भेजा गया है। ऐसे में उस...