अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- अम्बेडकरनगर। बुधवार को अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में सभी बैंकों के जिला समन्वयक ने प्रतिभाग किया। बैठक में बीते माह तक के वित्तीय समावेशन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की जानकारी दी गई। पीएम सूर्य घर योजना में उपभोक्ता की बैंक की समस्याओं को अवगत कराया गया तथा लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण का निर्देश दिया गया। वहीं लोहिया भवन में गुरुवार से 18 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तहत स्वदेशी मेला आयोजित करने का बैंकों को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...