मऊ, अगस्त 9 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में विशेष जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना में बैंकों में लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण कर ऋण वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी बैंकर्स को सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों में शतप्रतिशत ऋण वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीडी रेशियो बढ़ाने के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने अगली तिमाही तक सीडी रेशियों को 40 प्रतिशत से ऊपर लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं से संबंधित अधिक से अधिक आवेदनों को अतिशीघ्र अग्रसारित करते हुए बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। सरकारी योजनाओं में शत प्रतिशत संचालन सुनिश्चित नहीं होने ...