अंबेडकर नगर, फरवरी 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत 11000 घरों के सापेक्ष 63209 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, जिसके सापेक्ष 389 उपभोक्ताओं के घरों पर ऑनग्रिड सोलर पॉवर प्लान्ट की स्थापना का कार्य कराया जा चुका है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित किया गया है। लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी विकास खंडों जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। जिलाधिकारी ने सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व समाज के सम्मानित लोगों को इस योजना को सफल बनाने सहयोग करें एवं अपन...