पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिले में सोलर प्लेट लगाने की केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना अब धूम मचाने लगा है। अधिकांश लोग 2 किलोवाट का डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। जबकि एक किलोवाट से लेकर पांच किलो वाट तक के भी आवेदन आ रहे हैं। इस योजना में अलग-अलग किलो वाट पर अलग-अलग अनुदान भी है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि एक किलो वाट पर 30000 रुपया का अनुदान मिलेगा जबकि लागत लगभग 60000 रुपया आएगा। ऐसी स्थिति में लोग न सिर्फ अनुदानित दर पर अपने-अपने छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए आगे आने लगे हैं बल्कि इसकी सुंदरता को लेकर भी छत के ऊपर सिस्टम लगाने के लिए दीवाना हो रहे हैं। दरअसल पहले लोग इस योजना को समझ नहीं रहे थे। जब समझने लगे तो अपने-अपने चो पर सोलर प्लेट लगाना स्टेटस सिंबल समझने लगे। पूर्णिया में अधिकांश लोगों न...