पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय पूर्णिया में विद्युत अधीक्षण अभियन्ता चंद्रशेखर कुमार की अध्यक्षता में सूर्य घर योजना को लेकर बैठक हुई और इसमें तेजी लाने का निर्देश सभी मातहत अधिकारियों को दिया गया। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियन्ता बीपी बागीश और प्रशांत कुमार मंजू तथा सभी बैकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में अधीक्षण अभियंता के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में ग्रीड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लान्ट की सुगमता पूर्वक अधिष्ठापन हेतु बैकों के द्वारा उपभोक्ता को जीरो डाउन पेमेंट एवं न्यूनतम कागजात (आधार कार्ड एवं पेन कार्ड) पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक, एसबीआई एवं अन्य बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि...