कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले में पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर रूफ टॉप को गति नहीं मिल पा रही है। जिले के लोग छूट के बावजूद योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं। तीन माह में जिलेभर में लगाए गए 370 सोलर रूफ टॉप में अधिकतर सरकारी कर्मचारियों के घरों व सरकारी दफ्तरों में शामिल हैं। सामान्य लोगों के रुचि नहीं लेने से अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने में पसीना आ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जिले के लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के लिए पीएम सूर्य घर योजना का संचालन किया है। अनुदानयुक्त इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त में तो बिजली मिलेगी ही साथ ही वह प्रयोग से अधिक उत्पन्न होने वाली बिजली विभाग को बेंच भी सकेंगे। चालू वित्तीय वर्ष में जिले के 1368 घरों में योजना शुरू कराने के लिए शासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष...