कौशाम्बी, जुलाई 30 -- भारत सरकार की महत्वपूर्ण पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर अधिकारियों ने एड़ीचोटी का जोर लगा रखा है। इसके बावजूद गांव हो अथवा शहर योजना का बंटाधार है। उदासीनता पर तीन नगर पंचायतों के ईओ पर डीएम ने एडीएम को कार्रवाई का आदेश जारी कर वेतन रोक दिया है। जिले के सभी गांवों व नगरों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ने की कवायद की जा रही है। बाकायदा कमेटी गठित की गई है। कमेटी के अध्यक्ष डीएम मधुसूदन हुल्गी हैं, सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सचिव हैं। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति जिले में खराब थी। सुधार के लिए डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर शिकंजा कसा। 26 जुलाई को डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इसकी सूचना पह...