मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में जनपद मुजफ्फरनगर ने प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है। इस योजना को लेकर मुजफ्फरनगर टॉप टेन की सूची में शामिल हो गया है। जनपद में 4430 लोगों ने अपने घरों में सोलर पावर प्लांट लगवाया है। वहीं शासन स्तर से करीब 3819 लोगों के खातों में सब्सिडी भी पहुंच गई है। इस योजना में प्रथम स्थान पर लखनऊ, द्वितीय स्थान पर कानपुर और तृतीय स्थान पर वाराणसी आया है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों में रूफटाप सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे है। शासन स्तर से जनपद में करीब 15670 सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के सापेक्ष करीब 10485 आवेदन आ चुके है। वहीं 4430 घर सोलर पावर प्लांट से रोशन हो रहे है। इसके अलावा 3819 लोगों बैंक खातों में सब्सिडी भी पहुंच गई ह...