बिहारशरीफ, मई 13 -- चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार के चिरैया पुल के पास बिजली कार्यालय में गुरुवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसमें लोगों को सोलर पैनल लगाने और इसके फायदों की जानकारी दी जाएगी। इस योजना के तहत लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी और वे अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकेंगे। बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार ने बताया कि योजना के तहत सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए अनुदान देगी। इच्छुक लोग कंज्यूमर आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं। सोलर पैनल लगने से बिजली बिल में भारी कमी आएगी। उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर हर महीने 500 से 1000 रुपये तक कमा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...