मऊ, जून 19 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में समस्त वेंडरों के साथ कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। जनपद में कुल 16 वेंडरों द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी वेंडरों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं द्वारा किए गए आवेदनों पर वेंडर उपभोक्ता से बात करें और उसकी समस्याओं का निवारण करें। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्य में तेजी लाने के लिए मैनपॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित आवेदन लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। अधिशासी अभियंता विद्युत को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेंडरों से संबंधित विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का निदान तत्काल कराएं। ज...