बरेली, अगस्त 10 -- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से देश व प्रदेश में बिजली उपलब्धता की समस्या को समाप्त करने और जनता को तकरीबन नि:शुल्क बिजली देने का अभियान तेजी से चल रहा है। फरवरी 2024 में शुरू हुई योजना के तहत छह अगस्त तक प्रदेश भर में एक लाख 85 हजार 911 घरों में रूफटाप पैनल लगाए जा चुके हैं। योजना का लाभ लेने में लखनऊ के लोग शीर्ष पर हैं। लखनऊ में सबसे अधिक 41,677 सोलर रूफ टाप पैनल लग चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 17,242 के साथ वाराणसी, 11,520 के साथ कानपुर तीसरे तो 7,479 के साथ बरेली चतुर्थ, 7,392 के साथ आगरा शीर्ष पांच जिलों में शामिल हैं। बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक किलोवाट क्षमता के रूफ टाप पर केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 15 हजार रुपये (कुल 45 हजार रुपये) की सब्सिडी द...