जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के संबंध में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी वेंडरों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक पात्र लोगों के आवेदन बैंकों में करवाएं। कहा कि योजना के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी आवेदन को निरस्त न किया जाए। यदि किसी शाखा द्वारा बिना उचित कारण आवेदन अस्वीकृत किया गया तो संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने निरस्त आवेदनों का पुनः आवेदन कराया जाए और सभी प्राप्त आवेदनों पर...