मऊ, जून 20 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जनपद के गैस एजेंसियों के मालिकों के साथ बैठक हुई। एडीएम ने कहा कि कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक अच्छी पहल है। समस्त गैस एजेंसियों सहित जनपदवासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करते हुए इस योजना का लाभ उठाएं। बैठक के दौरान पीओ नेडा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 किलो वाट के उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली फ्री, 2 किलोवाट के उपभोक्ता को 200 यूनिट बिजली फ्री एवं 3 किलोवाट के उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त गैस एजेंसियों के स्वामियों से कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाए एवं केंद...