बेगुसराय, जुलाई 15 -- बीहट। बरौनी प्रखंड कार्यालय के समीप मोती चौक पर मंगलवार को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना के प्रखंड व पंचायत आवेदन कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बरौनी अनिता कुमारी व बीडीओ अनुरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने कहा कि सौर ऊर्जा आज के समय के लिए आवश्यक है। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलता है बल्कि आम नागरिक को बिजली के खर्च में भी भारी राहत मिलती है। हमारा देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। जोनल इंचार्ज डॉ बी के भारती ने बताया कि जिन्हें अपने घर की छत पर सोलर लगाना है, वे इस कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं। सोलर पैनल पर सब्सिडी भी दिया जाता है। मौके पर मुखिया गोपाल कुमार सिंह, मो. मुख्तार मनोज चौधरी, बंटी कुमार गुप्ता, सोफील कुमार, रामाश्रय दा...