प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा में लाभार्थियों की पत्रावली बैंकों में लंबित मिलने पर सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की। बैंक शाखा प्रबंधकों से हुए कहा कि यह शासन की प्राथमिकता में है। ऐसे में लंबित पत्रावलियों का निस्तारण तीन दिन में करें और सूचना उपलब्ध कराएं। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति समीक्षा की। परियोजना अधिकारी नेडा दीपक वर्मा ने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद उन्होंने बैंक वार लंबित पत्रावलियों की जानकारी दी। सबसे अधिक पत्रावली भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में लंबित मिली। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीओ ने सभी बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों से कहा कि पीएम ...