कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- महेवाघाट, संवाददाता। सरसवां ब्लॉक के रत्नावली सभागार में बुधवार को बीडीओ ने सचिवों के साथ सप्ताहिक बैठक की। इस दौरान पीएम सूर्य घर योजना की खराब प्रगति होने पर सचिवों को फटकार लगाई है। बीडीओ प्रदीप मौर्य ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के कार्य में सचिवों द्वारा लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने को कहा गया है और गांवों में समूह गठन कराने के लिए एडीओ आईएसबी को समूह गठन कराने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही गांव में चोक नालिया और गंदगी को जल्द से जल्द सफाई कर्मियों की टोली लगाकर सफाई फागिंग कराने के लिए एडीओ पंचायत मार्तंड सिंह को निर्देश दिए है। इस मौके पर बीडीओ सुरेश राय, सचिव राकेश मिश्र, संतोष कुमार, रवि सिंह, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...